धनबाद जिले के झरिया मानबाद निवासी वर्मा ग्रुप के 5 भाई का जामताड़ा जिला से साईबर कनेक्शन

-

दिनांक : 15/11/2024, संपादक प्रमोद कुमार वर्मा की रिपोर्ट,

धनबाद जिले के झरिया मानबाद निवासी वर्मा ग्रुप के 5 भाई विक्की वर्मा, अजय  वर्मा उर्फ़ गोलू, विकास वर्मा, मिथुन वर्मा, ममेरा भाई विशाल वर्मा, का जामताड़ा जिले के बहनोई विक्की पोद्दार से बड़ा कनेक्शन का ख़ुलासा आपको बताते चले की बहनोई विक्की पोद्दार नामक व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी के मोबाईल खरीद बिक्री का काम किया शुरुआत यही नहीं धनबाद जिले के झरिया गांधी नगर मे मोबाईल दूकान खोलकर फर्जी तरीके से चोरी के मोबाईल खरीद कर करते है फर्जी तरीके से विक्की पोद्दार के पास ट्रांसफर वहीं साईबर क्राइम अपराधी विक्की पोद्दार नामक व्यक्ति करते है साईबर मित्रो के पास ट्रांसफर मौका देखते ही साईबर क्राइम करने वाले अपराधी हो जाते है सक्रिय और मानबाद निवासी वर्मा ग्रुप के पांच भाई मिलकर झरिया थाना के पुलिस के आँख मे धूल झोंक कर तुरंत कर देते है जामताड़ा जिले के बहनोई विक्की पोद्दार के पास चोरी के ख़रीदे हुए मोबाईल ट्रांसफर करने मे हो जाते है सफल, वहीं मिडिया के द्वारा विक्की पोद्दार को जब पर्सनल मैसेज कर हिदायत दिया गया तो मची खल बली, वार्तालाप के दौरान विक्की पोद्दार ने मानबाद निवासी वर्मा ग्रुप के अपने साले से बात किया तो उन्होंने अपने माँ के माध्यम से मिडिया के पास कॉल कर मैनेज करने की बात कही गई, यही नहीं विक्की पोद्दार की माता जी का कहना है की झरिया के मानबाद निवासी वर्मा ग्रुप के साले पांच भाई के ऊपर कानूनी कार्यवाई किया जाए तभी जाकर हमारा पुत्र विक्की पोद्दार सुख और शांति का रोटी खा सकेगा, कहा की जब से शादी अपने पुत्र विक्की पोद्दार का वर्मा ग्रुप के बहन नेहा वर्मा मानबाद निवासी के साथ किया हूं तब से मेरे पुत्र विक्की को सिखा पढ़ा एवं खिलाकर रखा है और अपने कलच मे लेकर वर्मा ग्रुप के पांच भाइयो ने मेरे घर को बर्बाद कर रखा है, साथ ही वर्मा ग्रुप का कहना है की अगर कम समय मे तरक्की करना है तो अवैध कारोबार करना होगा, क्यों की आज तक हम सभी पांच भाई मिलकर अवैध कारोबार करकर ही तीन तल्ले का मकान बनाकर मकान के बगल मे जमीन भी खरीद लिया हूं और घर भी बना लिया हूँ फिलहाल यह सभी मामले को लेकर विक्की पोद्दार के माता जी ने मिडिया से बात करते हुए यह कहा है की जब जब हमने विक्की को यह सभी कार्य करने से मना किया तो मानबाद निवासी वर्मा के पांच भाई ने अपने बहन को कॉल के माध्यम से दवाव डालवा कर मेरे पुत्र विक्की पोद्दार के ऊपर मैंडलिटी टॉर्चर करवाकर मेरे घर झगड़ा करवा देते है कभी डाईवोस का धमकी तो कभी गाली गलौज, विक्की पोद्दार के परिजन ने कहा की वर्मा ग्रुप परिवार के ऊपर यह सभी मामलो को लेकर कानूनी कार्यवाई की जाए, ताकि हमारा पुत्र सुख से रह सके ना की भय की जिंदगी जिए, यह सभी मामले को लेकर मिडिया की टीम गहराई तक पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है, जल्द साईबर अपराधी एवं मोबाईल चोरी की खरीद बिक्री करने वालों का करेंगे ख़ुलासा,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]