झारखंड में मैट्रिक परीक्षा संपन्न हिंदी एवं साइंस विषय की परीक्षा हुआ रद्द…

-

स्टेट ब्यूरो रामकृष्ण मेहता की रिपोर्ट,

 


झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के दौरान हिंदी और विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हो गया है.जैक बोर्ड की जांच में इसको सही पाया गया है,जिसके बाद पूरे राज्य में परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

2 दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर,पेपर लिक के मास्टरमाइंड कौन? मैट्रिक परीक्षार्थी के दिन थे बल्ले बल्ले.

बताया जा रहा है कि पेपर 2 दिन पहले ही लीक हो गया था. आज परीक्षा के बाद जब वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान करने पर लिखा हुआ प्रश्नपत्र हूबहू पाया गया,जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया.

अब क्या होगा आगे? किन पर गिरेगी गाज कौन है इसके जिम्मेवार?

हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को ली गयी थी,जबकि विज्ञान की परीक्षा आज आयोजित हुई थी.अब परीक्षा रद्द होने के बाद आगे की कार्रवाई क्या होगी,यह देखना दिलचस्प होगा.परीक्षा के पूर्व मैट्रिक परीक्षा की प्रश्न पत्र लीक हो जाना मामला तो गोलमाल लगता है.

अबुआ राज्य में बबुआ मस्त,अब क्या होगा? झारखंड सरकार के वरीय पदाधिकारी चुप.आखिर चुप क्यों नहीं रहेंगे?

मैट्रिक परीक्षा दे रहे विद्यार्थी के साथ-साथ अभिभावक के परेशानी का जिम्मेवार कौन? झारखंड सरकार का पूरा सिस्टम हिला के रख दिया

परीक्षा के नाम पर भारी गोलमाल नहीं रुक रहा है पेपर लिक का मामला,परीक्षा पेपर का लीक होना कहां से लिंक है बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं आखिर उनके साथ उनके भविष्य के साथ मजाक और खिलवाड़ क्यों हम तो पूछेंगे?

प्रश्न पत्र का मिलान करने पर पेपर लीक का मामला सही पाया गया

बता दें कि 20 फरवरी यानी आज साइंस का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था. जैक की जांच में इसको सही पाया गया है.जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आज सुबह 9.45 में जब प्रश्न पत्र खुला तो वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया.मिलान में मामला सही पाया गया है.उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस बाबत एक हाई लेवल बैठक भी की है.

पेपर लीक मामले की होगी जांच,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई,किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा.जैक अध्यक्ष का कहना है कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जायेगा.यह कमेटी पेपर लीक के मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]