शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आलोक सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पर्चा। नामांकन सभा में उमड़ी हजारों के भीड़।लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे।

-

दुमका ब्यूरो : सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट,

35 सालों के बाद शिकारीपाड़ा विधानसभा को मिलने जा रहा है युवा नुमाइंदा।


संथाल परगना प्रमंडल में विधानसभा का चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत हो चुकी है,24 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा से शिकारी पाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बनाए गए प्रत्याशी आलोक सोरेन ने अपना पर्चा दाखिल किया।कार्यकर्ताओं में सुबह से ही इसके लिए काफी उत्साह देखा गया और विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड रानेश्वर एवं शिकारी पाड़ा के कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करने के लिए शिकारीपाड़ा के बरमसिया में नामांकन जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।सुबह से ही हो रही धीमी धीमी बारिश के बावजूद लोग अपने प्रिय नेता आलोक सोरेन को देखने एवं सुनने के लिए बेताब थे।

नामांकन के पश्चात जब आलोक सोरेन अपने सांसद पिता नलिन सोरेन एवं माता जोएस बेसरा तथा पत्नी एवं बहनों के साथ मंच पर पहुंचे तो हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन और आलोक सोरेन के जिंदाबाद के नारों से आकाश फट गया।सभा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी नेअपने सार गरभित भाषण में उपस्थित समुदाय को याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के लगभग 15 वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित के लिए भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया।वहीं 2019 में हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद 2 साल तक कोरोना महामारी से लड़ने के बाद जब कार्य करने का समय आया तो भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को येन केन प्रकारेण विभिन्न फर्जी मामलों में फसाने की कोशिश की और जेल भेज दिया। परंतु जेल से सोना की तरह तप कर वापस आए हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता की खुशहाली के लिए योजनाओं की लड़ी लगा दी।

उन्होंने जनता के बकाया बिजली ऊर्जा बिल को माफ किया । कृषि लोन की माफी हुई, सर्वजन पेंशन योजना एवं आबुआ आवास योजना लागू कर लोगों को राहत पहुंचाई और मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना से 18 से 50 साल की महिलाओं को लाभान्वित किया। हेमंत सोरेन के कार्यों को देखकर विपक्षी भाजपा बौखला गई है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है । उन्होंने जनता से अपील की कि वह भाजपा एवं उसके एजेंटो के बहकावे में ना आए और भारी बहुमत से आलोक सोरेन को विजयी बनावे। वही सभा को जिला परिषद अध्यक्षा जोएस बेसरा एवं सांसद नलिन सोरेन ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में नलिन सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार मैं 35 सालों तक यहां की जनता की सेवा की है और आज अपने पुत्र आलोक सोरेन को आम जनता की सेवा के लिए भार सौंप रहा हूं। और आलोक सोरेन जनता की सेवा के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा।

प्रत्याशी आलोक सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के शिक्षा,स्वास्थ्य ,पेयजल,एवं बेरोजगारी को दूर करने पर विशेष रूप से केंद्रित रहेगा और विधायक बनकर मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा।नामांकन सभा कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम,जिला परिषद सदस्य पश्चिमी प्रकाश हांसदा,प्रखंड सचिव प्रभुनाथ हांसदा, विधायक प्रतिनिधि लाल मोहम्मद अंसारी,प्रमुख हुदू मरांडी, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, काठीकुंड के कलीम अंसारी,अब्दुल अजीज,मुस्तफा मियां, सत्यनारायण हेमरोम,मुमताज अंसारी,तमिज़ुद्दीन अंसारी अर्जुन मंडल,विनय सोरेन, रानेश्वर के भैरव दत्त,साइमन मरांडी, मोहम्मद,शाहनवाज अहमद समेत सैकड़ो की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]