पंचायत सेवक खुशबू कुमारी को एसबी 5000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान …..

-

चतरा ब्यूरो शैलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक पंचायत सचिव खुशबू लता को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक की पंचायत सचिव खुशबू लता को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है

सिमरिया के शीला थाना क्षेत्र के नावाटांड निवासी सोनिया देवी ने एसीबी में शिकायत की थी की खुशबू लता ने उसके घर जाकर अबुआ आवास में मिले 30000 में से ₹5000 मांगा और कहा कि आगे भी जो पैसा आएगा उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा अगर पैसा नहीं दिया तो जो भी पैसा बैंक खाता में आया है उसे वापस कर दिया जाएगा।सोनिया देवी ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और भ्रष्टाचार निरोधक की ब्यूरो, हजारीबाग में शिकायत दर्ज कराई सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खुशबू लता के खिलाफ मामला दर्ज किया और 23 अक्टूबर को उसे ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद खुशबू लता के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है अब प्रश्न उठता है अबुआ राज्य में बबुआ पदाधिकारी मस्त,जनता त्रस्त। यह कहावत हकीकत चरितार्थ हो रहा है आखिर कब तक रिश्वतखोरी का अंत होगा? लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में इस प्रकार का कारनामा करना कितना निंदनीय बात है?

यह तो सोचनीय और विचारणीय है कानून का जरा भी डर नहीं है ।जनता सब जानती है,लेकिन जनता का बात मंत्री,विधायक जिला के वरीय पदाधिकारी दबा देते हैं गरीब का सुनने वाला कोई नहीं अब देखना है 5000 का रिश्वत लेने वाले पंचायत सेवक पर क्या कार्रवाई होती है? सरकारी आदमी का यह हाल है, नौकरी का कोई चिंता नहीं है जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक झारखंड में यह खेल होता रहेगा?गरीब इंसान केव

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]