इनोवा से 71 लाख 97 हजार रुपए बरामद

-

धनबाद : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है।

साथ ही नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।

इसी कड़ी में तेलमच्चो स्थित धनबाद – बोकारो इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर बुधवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे एक टोयोटा इनोवा कार संख्या जेएच 10 बी.वाइ. 9655, जो बोकारो से धनबाद में प्रवेश कर रही थी, की जांच की गई। जांच के क्रम में कार से 71 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए।

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि तेलमच्चो से बरामद राशि को लेकर अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जिला प्रशासन ने बरामद की है।

उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। इसके लिए जिले में 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 18 विडीयो सर्विलांस टीम, 12 विडीयो व्यूइंग टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 22 अकाउंटिंग टीम तथा 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर मौजूद हैं। टीम द्वारा हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]