झारखंड में शादी कर लौट रहे थे लोग, सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौ’त,

-

झारखंड स्टेट ब्यूरो ★ रामकृष्ण मेहता की रिपोर्ट,

सड़क दुर्घटना : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के छह सदस्य झारखंड से शादी करके अपने गांव वापस लौट रहे थे। परिवार के लोग मुरादाबाद से एक थ्री व्हीलर में सवार होकर देर रात तिबड़ा गांव जा रहे थे, तभी धामपुर-नगीना मार्ग पर पीछे से एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थ्री व्हीलर चालक की भी मौत हुई।

मृतकों में कौन-कौन शामिल

मृतकों में 65 वर्षीय खुर्शीद, उनका 25 वर्षीय बेटा विशाल, 22 वर्षीय पुत्रवधू खुशी, 45 वर्षीय पत्नी मुमताज, 32 वर्षीय बेटी रूबी और 10 वर्षीय बुशरा शामिल हैं। इस परिवार के लोग विशाल की शादी के बाद झारखंड से मुरादाबाद लौटे थे और फिर अपनी यात्रा के दौरान इस हादसे का शिकार हो गए। हादसे में थ्री व्हीलर चालक अजब सिंह की भी मौत हो गई। घायलों में क्रेटा कार सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी और अमन शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]