राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न,दिए कई निर्देश।

-

कोडरमा ब्यूरो : प्रदीप कुमार की रिपोर्ट,

 

कोडरमा।
निर्वाची पदाधिकारी,19-कोडरमा विधान सभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी,कोडरमा रिया सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधयों के साथ बैठक आहूत किया गया।

बैठक में उन्होंने बताया कि 19 कोडरमा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रथम चरण में निर्धारित है।दिनांक-18.10.2024 से नाम निर्देशन करने की प्रक्रिया का प्रारंभ हो चुका है। नाम निर्देशन करने हेतु नामांकन प्रपत्र भरने में किसी राजनीकि दल को यदि कोई परेशानी हो रही है तो वे अविलम्ब उनके कार्यालय अवस्थित हेल्प डेस्क, जनशिकायत सह सहायता कोषांग, दूरभाष संख्या-1950 से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। प्रतिदिन किये जा रहे नाम निर्देशन से संबंधित 3 क तथा शपथ पत्र को नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि Singal Window के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं SUVIDHA Portal पर उपलब्ध है। इस एप्प के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की अनुमति यथा-सभा, नुक्कड़ आयोजित करना,मंच निर्माण, बैरिकेटिंग,अस्थायी पार्टी कार्यालय निर्माण, परिवहन संबंधी स्वीकृति आदि आनलाईन प्राप्त किया जा सकता है।

प्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि चूँकि किसी प्रकार की अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन ही मान्य है अतः अनुमति हेतु कार्यक्रम के 48 घंटा पूर्व ऑनलाईन आवेदन समर्पित करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी, 19-कोडरमा विधान सभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी,कोडरमा द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता का अनुश्रवण हेतु आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया है। उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा c Vigil App तैयार किया गया है,जिसका उपयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए किया जा रहा है। इस एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर निष्पादन किया जाना है। निर्वाची पदाधिकारी, 19-कोडरमा विधान सभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी,कोडरमा द्वारा बताया गया कि चुनाव लड़ने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए खर्च की अधिकत्तम सीमा 40 लाख निर्धारित है तथा चुनाव लड़ने से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे खर्च का आय-व्यय पंजी में उचित संधारण आवश्यक है। निर्वाची पदाधिकारी, 19-कोडरमा विधान सभा क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, कोडरमा द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कई बिंदु बताया गया। बैठक में एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोडरमा जिले के विधानसभा क्षेत्र (19-कोडरमा) निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, कोडरमा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति गठित हैं जो प्रिंट मीडिया /इलेक्ट्रोनिक मीडिया/सोशल मीडिया/केबल नेटवर्क मीडिया/बल्क एस0एम0एस/वाॅयस मैसेजेस एवं अन्य मामलों की गतिविधियों के संचालन एवं निगरानी का कार्य करेगी। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]