मतदाता जागरूकता को लेकर उप विकास आयुक्त कोडरमा ऋतुराज ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

-

कोडरमा ब्यूरो प्रदीप कुमार की रिपोर्ट,

कोडरमा।
वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त, कोडरमा की अध्यक्षता में झारखण्ड विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकाता हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि 19- कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

इसके साथ ही मतदाता शपथ,पेंटिंग, स्टीकर,वॉल पेंटिंग,मेंहदी, रैली समेत अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 अक्टूबर से लेकर 29 अक्तूबर 2024 तक पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हर वर्ग के मतदाताओं की भूमिका अहम है। इस पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का आयोजन ब्लॉक मैदान झुमरी तिलैया में किया जाएगा। जिसमें करीब 30 से 40 स्टॉल लगायें जायेंगे।

पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव को सभी वर्ग के मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ आयेंगे तो उनके साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलेगा और 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 13.11.2024 को होने वाले मतदान के लिए नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव में आदर्श आचार संहिता के नियमों का अनुपालन को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत व विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]