अवैध उत्खनन मामले में अजमुल अंसारी समेत तीन अन्य के ऊपर भाटडीह में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने एक को भेजा जेल…

-

धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल स्थित भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह इलाके में रविवार को धनबाद एसडीएम उदय कुमार रजक के नेतृत्व में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद पुलिस ने अजमुल अंसारी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

छापेमारी के बाद एसडीएम के निर्देश पर ओपी प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने मुकेश महतो को पकड़ा जिसकी जमीन पर अवैध माइंस चलाई जा रही थी। मुकेश के ही स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 85/23 में अजमुल अंसारी, लक्ष्मण महतो, और रजीबुल अंसारी को अवैध खदान चलाने का नामजद आरोपी बनाया है। वहीं जमीन मालिक मुकेश को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस अजमुल समेत तीनों अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है । बताते चले कि रविवार की दोपहर एसडीएम उदय रजक बाघमारा सीओ रवि भूषण प्रसाद स्थानीय पुलिस वन विभाग और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर करीब 60 टन अवैध कोयला पड़ा था। जप्त कोयले को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]