धनबाद : जिले में बेलगाम अपराधियों ने बुधवार की दोपहर गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी कर इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
बताया जाता है कि जमीन कारोबारी गोविंदपुर निवासी कृष्णा मंडल को अज्ञात हमलावरों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाघाटा के समीप गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बलियापुर हीरापुर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल के बाहर भारी संख्या में परिजन व स्थानीय लोग जूटे हुए हैं। घटना की सूचना पाकर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। गोलीबारी किसने की है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन कारोबार में आपसी रंजिश की वजह से कृष्णा मंडल को गोली मारी गई है। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गयी है