तू डाल डाल तो हम पात पात ! बंगलुरु में होता है, अपॉइंटमेंट और ठगी करने आते है झारखंड के धनबाद में देखिये ख़ास रिपोर्ट

-

DHANBAD : साइबर अपराधियों ने धनबाद को अपना ठिकाना बना रखा है, तरीका भी बदल दिए गए है, अब लोकल नहीं, बाहर के प्रदेशों से सैलरी पर लड़कों को लाया जाता है, उन्हें किसी जगह पर ठहरा कर उनसे ठगी का काम कराया जाता है, इसका खुलासा धनबाद में साइबर पुलिस ने किया है, इस गैंग का किंगपिन कहां रहता है, यह साइबर अपराध में शामिल युवकों को भी पता नहीं रहता, पुलिस ने कर्नाटक के दो सहोदर भाई और बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार बाहर के प्रदेशों से खासकर दक्षिण भारत के इलाके से युवकों को धनबाद बुलाया जाता है, उन्हें एक जगह पर ठहराया जाता है, फिर दक्षिण भारत के लोगों को उनकी भाषा में फोन कराकर ठगी का काम कराया जाता है, कर्नाटक से आए दो भाई इस बार पुलिस की पकड़ में आ गए है,

इसके पहले भी दक्षिण भारत के राज्यों से युवकों को धनबाद बुलाया गया और फिर उन्हें वापस भेज दिया गया था, धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर में जब पुलिस ने छापेमारी की, तो इस बात का खुलासा हुआ और पुलिस ने कर्नाटक के दो सहोदर भाई समेत तीन युवको को गिरफ्तार किया, इसमें बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला युवक भी शामिल है, यह अलग बात है की इस गैंग का सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, साइबर पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी प्रतिबिंब ऐप के जरिए पकड़े गए है, इन लोगों ने कुछ दिन पहले तेलंगाना के हैदराबाद के एक व्यक्ति को ₹100000 लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 4600 की ठगी की थी, उसे व्यक्ति ने हैदराबाद में इसकी प्राथमिक दर्ज कराई है, वहां उसका नंबर प्रतिबिंब ऐप में डाल दिया गया, उसके बाद वह नंबर धनबाद के सहयोगी नगर में एक्टिव हुआ, तो साइबर थाने की पुलिस ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी की, तीनों युवक संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]