अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया,छठ महापर्व के दिन जानलेवा हमला करना कितना बड़ा साहस

-

कोडरमा ब्यूरो • प्रदीप कुमार की रिपोर्ट,

अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया,छठ महापर्व के दिन जानलेवा हमला करना कितना बड़ा साह


*पीड़ित घटना को लेकर नवलशाही थाना में दिया आवेदन ।*

छठ महापर्व के दिन नाजायज मजमा बनाकर रास्ते छेक कर जान मारने की नीयत से हमला करना, गले का चेन छीन लेना, रुपया छीन लेना एवं रंगदारी मांगना समाज को सोचने के लिए विवश कर दिया

*क्या है घटना?घटना की कहानी पीड़ित की जुबानी* ।

नवलसाही थाना अंतर्गत फुलवरिया पंचायत निवासी राजकुमार पिता संतोष मेहता 7 नवंबर को अपने गाड़ी संख्या जे एच 12 कयू1642 से समय करीब 11:00 अपने भाई संत कुमार के साथ पुरनाडीह चौक से छठ पूजा का सामग्री खरीद कर गाड़ी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। फुलवरिया काली मंडा के सामने नाजायज मजमा बनाकर फुलवरिया पंचायत के सुरेंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह,हीरालाल सिंह तीनों के पिता टीपन सिंह,लखन सिंह पिता सरजू सिंह फुलवरिया निवासी तथा जितेंद्र साव पिता संतोष साव,नीरज कुमार पिता भोला मेहता बिगहा निवासी एवं कुछ अज्ञात लोग के साथ रास्ते में गाड़ी संख्या जे एच 10 बीएन 0532 से रास्ता छेक कर भद्दी-भद्दी गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए जान मारने के नियत से हमला कर दिया।अचानक जितेंद्र कुमार साव मेरे भाई संत कुमार के सिर पर लोहे के रड से वार कर दिया,जिससे मेरे भाई का सिर फट गया।काफी खून गिरने लगा। सुरेंद्र सिंह मेरे गले से सोने का चेन 20 ग्राम तथा परमेश्वर सिंह मेरे भाई संत कुमार के गले का चेन छीन लिया तथा नीरज कुमार मेरे पैकेट से ₹15000 निकाल लिया। सभी अपराधी भदी भदी गाली देते बोल रहे थे कि साला तुम लोग काफी रुपया कमा रहे हो। तुम और तुम्हारा परिवार अपने जान की सलामती चाहते हो तो हम लोगों को ₹500000 प्रति महीना रंगदारी के रूप में देना होगा। अगर रंगदारी एक सप्ताह के अंदर नहीं पहुंचाओगे,तो तुमलोग के साथ अंजाम बुरा होगा।इतना ही नहीं सभी अपराधी एक स्वर में बोले हमलोग का संबंध लाल सलाम से है पुलिस प्रशासन से हम लोग का कोई डर नहीं है।पुलिस प्रशासन मेरे जेब में है अगर घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया तो तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार को जान माल की क्षति पहुंचाएंगे। हल्ला सुनकर पड़ोसी बीच बचाव किया। इसके बाद घटना का अंजाम देकर काली मंडा के पीछे रास्ते से सभी अपराधी भाग निकले।

पीड़ित लगाया न्याय की गुहार,मेरे पूरे परिवार में दहशत एवं खौफ

अपराधी अपने पंचायत में पहले कई घटना का अंजाम दे चुके हैं।अपराधी घटना का अंजाम देने के बाद खुले मैदान में हरवे हथियार लेकर घूमते हैं। तथा तरह-तरह की धमकी चमकी बीच चौक चौराहे पर देते हैं जिसके कारण पीड़ित एवं उसके पूरे परिवार दहशत एवं खौफ में जी रहा है।

*क्या कहते हैं वरीय पुलिस पदाधिकारी* ,

कोडरमा के वरीय पुलिस पदाधिकारी का कहना है,कि अपराधियों को किसी भी दृष्टिकोण से बक्सा नहीं जाएगा। नवलशाही थाना घटना को लेकर चौकस है घटना की पूरी छानबीन की जा रही है। नवलसाही थाना के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी का छापेमारी जारी है।अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]