रांची में 10 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, सुरक्षा में तैनात रहेंगे तीन हजार जवान, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

-

झारखण्ड स्टेट ब्यूरो • रामकृष्ण मेहता की रिपोर्ट,

झारखंड • रांची : 10 नवंबर दिन रविवार को पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं, विधानसभा चुनाव 2024 में चुनावी कार्यक्रम के तहत वे रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक रोड शो भी करेंगे. इसके लिए एसपीजी की टीम शुक्रवार सुबह ही रांची पहुंच गई. पीएम के आगमन और रोड शो को लेकर रांची पुलिस भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ढाई किलोमीटर तक होने वाले इस रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. रांची डीआईजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान 3 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. पीएम मोदी रोड शो के जरिए जनाधार को और मजबूत करेंगे. अपने रोड शो के जरिए पीएम आम जनता से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह को फिर से विधायक बनाने की अपील भी करेंगे. यहां से वे झारखंड की जनता को संदेश भी देंगे,

पीएम मोदी उसी दिन गुमला और बोकारो के चंदनक्यारी का भी दौरा करेंगे, गौरतलब है की पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए फ्लाईओवर बना रही कंपनी ने भी काम तेज कर दिया है, कई सड़कों के नीचे उखड़ी और टूटी सड़क की मरम्मत की जा रही है, पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर सड़क को ब्लैकटॉप करने का काम तेजी से किया जा रहा है,

पी एम नरेन्द्र मोदी के काफिले में झारखंड के कई दिग्गज राजनेता भी शामिल रहेंगे, ऐसे में पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना हुआ है, आम लोग भी इस बार नरेन्द्र मोदी को रोड शो में देखने के लिए उत्सुक हैं, गली-मोहल्लों में चर्चाएं चल रही हैं, आपको बता दें कि, रांची में पहले चरण में 13 नवंबर को ही मतदान होना है, रातू रोड में बैरिकेडिंग की जा रही है. रातू रोड शो के चलते पुलिस प्रशासन बैरिकेडिंग कर रहा है, यह बैरिकेडिंग ओटीसी ग्राउंड से ही की जा रही है, ताकि आम लोग सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े हो सकें, तगड़ा सुरक्षा घेरा मुहैया कराया जा रहा है. अधिकारी लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं वैसे तो बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद यह सड़क सालों से उपेक्षित है, लेकिन पीएम के दौरे को देखते हुए नगर निगम की पूरी टीम ताम-झाम और साजो-सामान के साथ सड़क पर नजर आ रही है. बड़ी गाड़ियों से युद्ध स्तर पर नालों की सफाई की जा रही है. सड़क पर भी सफाई का काम चल रहा है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]