बदलाव के लिए वोट करें,जेल का जबाब वोट से,बांटने वालों ने कोडरमा का बेड़ा गर्क कर दिया-राजद ….

-

कोडरमा संवाददाता ★ ममता कुमारी की रिपोर्ट

मेरे पापा को गरीबों-वंचितो की सेवा करने से रोकने के लिए जेल में डाला गया-आयुषी

कोडरमा। राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव जेल में है,लेकिन चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी पत्नी लालती देवी,बेटी आयुषी और बेटा नीतीश संभाल रहें है। राजद प्रत्याशी के पक्ष में 6 नवंबर को विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कोडरमा प्रखंड के मदीनानगर, करमा,अम्बाकोला,बाराटोला,रहमतनगर,छतरबर,चेचाई मोड़, चाराडीह, पुत्तो,करियाबर,चुटियारो(सुजानपुर),लोचनपुर,नउवाडीह,पुरनानगर,बरसोतियार,चंद्रोडीह इलाके में डोर टू डोर अभियान चलाया गया।साथ ही चौक चौराहों पर जनता से सीधे संवाद किया गया।

राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की बेटी आयुषी ने कहा कि मेरे पिता सुभाष प्रसाद यादव जी ने कोडरमा के हर वर्गों की सेवा की।जनता मालिको के दुःख तकलीफ में हर संभव सेवा की। लेकिन गरीबो वंचितों की सेवा करने से रोकने के लिए उन्हें साजिश रचकर जेल भेज दिया गया। जनता मालिकों के पास जेल का जबाब देने का अवसर है।जनता मालिक अपना जबाब वोट देकर दे सकते है।आपका एक एक वोट मेरे पिता को सलाखों से आज़ाद कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग महरूम है।नीतिगत समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों ने नही निकाला।

केवल जाति धर्म के नाम पर इंसानों को बांटकर सत्ता हासिल की और कोडरमा का बेड़ा गर्क कर दिया। उन्होंने कहा कि कोडरमा से राजद जीत कर नीतिगत समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि बदलाव की बयार बह रही, इस बदलाव के सारथी बनकर राजद प्रत्याशी के हाथो को मजबूत करें और राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।मौके पर महेंद्र यादव, दीपक यादव, अनिल यादव,शांति प्रिया,मो मोजहिर,दीपक राणा,वीरेंद्र पासवान,बहादुर यादव,सुबोध यादव आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]