राजद का विभिन्न इलाकों में चलाया जन सम्पर्क अभियान, लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है

-

कोडरमा संवाददाता : ममता कुमारी की रिपोर्ट,

कोडरमा। इंडिया गठबन्धन के समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।अभियान में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की धर्मपत्नी लालती देवी,बेटी आयुषी कुमारी के अलावा महागठबंधन के नेता शामिल थे।

जनसम्पर्क अभियान करमा दलित टोला, दलित टोला पश्चिम,बारा टोला, मोहंडरा,झुमरी, असनाबाद,झलपो, बजरंग नगर,यदुटांड़,मड़ुआ टांड़,मोरियाँवा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर श्री यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।अभियान में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल थे।जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए प्रत्याशी की धर्मपत्नी लालती देवी और बेटी आयुषी ने कहा कि क्षेत्र की विकास,रोजगार और जनहित के कार्य को लेकर संकल्पित है। प्रत्याशी श्री यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है

और जनता सेवा से रोकने के लिए जेल में रखा गया है, लेकिन हमारी पार्टी झुकने और डरने वाली नही है।सत्य और जनता के विश्वाश की जीत होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों के मंसूबे कभी भी सफल नही होंगे।कोडरमा की जनता से आह्वान किया कि जेल का का जबाब वोट से देकर लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाएगी। अभियान में जिप सदस्य शांति प्रिया, अनवारुल हक,महेंद्र यादव, अनिल यादव, चरनजीत सिंह,दीपक यादव, वीरेंद्र यादव,घनश्याम तुरी,फरजाना खातून, ईश्वरी राणा,संदीप कुमार,बिभूति सिंह,राजदेव प्रसाद, सुरेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]