आदर्श आचार संहिता लागू, 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 नवंबर को: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज

-

कोडरमा ब्यूरो प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

आदर्श आचार संहिता लागू, 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 नवंबर को: जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज


स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज

सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा रहेगी,पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान की रहेगी तैनाती: पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह

कोडरमा।
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर 2024 तक का समय रहेगा। मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए पूरी तैयारी की गई है। जगह-जगह चेकपोस्ट पर एसएसटी की टीम मौजूद रहेगी और एफएसटी टीम द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित रिपोर्टिंग भी की जा सकेगी।

कुल 4 लाख 5 हजार 190 मतदाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 429 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 4 लाख 05 हजार 190 मतदाता हैं। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए पदाधिकारियों को आवश्क निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

कोषांगों का गठन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 19 कोडरमा विधानसभा आम निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है। निर्वाचन, निर्वाचन नजारत, कार्मिक,वाहन, मतपत्र, इवीएम वीवीपैट, सामग्री,प्रशिक्षण, प्रेक्षक,स्वीप,मीडिया,आदर्श आचार संहिता, जन शिकायत, विधि व्यवस्था समेत अन्य कोषांग का गठन किया गया है।

सुरक्षा के पूरे इंतजाम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम मतदाताओं के लिए रहेंगे। आवश्यकतानुसार फोर्स की तैनाती रहेगी। आवश्यकतानुसार बूथ की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा था। इस बार भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

उपस्थिति: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीपीएम,जेएसएलपीएस समेत विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारगण मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]