निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन, बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला

-

कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत में संचालित सत्यम शिवम सुंदरम उच्च विद्यालय फुलवरिया में नौवीं कक्षा में अध्यनरत बच्चियों के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि 10 + 2 उच्च विद्यालय कोडरमा के सेवा निवृत प्राचार्य लाल बहादुर सिंह थे वहीं समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सेवानिवृत प्राचार्य सुखदेव हजाम ने किया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के बच्चियों के द्वारा मुख्य अतिथि,अतिथि एवं अभिभावक को माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि,अतिथि,अभिभावक को माला पहनाकर एवं बुके देकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा साइकिल वितरण किया गया।बताते चलें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में संचालित इस प्रकार के विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण होना सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर सिंह ने कहा सत्यम शिवम सुंदरम उच्च विद्यालय फुलवरिया दिन प्रतिदिन विद्यार्थी के भविष्य को लेकर अपना सफलता का झंडा गाड़ने का काम कर रहा है। बच्चियों को निःशुल्क साइकिल मिलना गर्व की बात है।विद्यार्थी को मेहनत करते रहना चाहिए।

सिविल कोर्ट कोडरमा के विद्वान अधिवक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि विद्यालय की ओर से निःशुल्क साइकिल वितरण करना गरीब, किसान,मजदूर,असहाय के बेटियों के लिए खुशी की बात है। इस प्रकार का आयोजन जिला के लिए अनोखा आयोजन है। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी को कानून की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार यादव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित इस प्रकार के विद्यालय में साइकिल का वितरण होना बड़े हर्ष की बात है। प्राइवेट स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन आज तक मैं नहीं देखा।

नौवीं कक्षा के अध्यनरत बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान देखा जा रहा है।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा किया।
निःशुल्क साइकिल प्राप्त करने वाले में ललिता कुमारी,प्रतिभा कुमारी,अंजली कुमारी,अंशु कुमारी,सृष्टि कुमारी,लीलावती कुमारी,कोमल कुमारी,नीलम कुमारी, रुखसाना परवीन, सृष्टि कुमारी,क्रांति कुमारी के नाम शामिल है।कार्यक्रम में जय नारायण मेहता,आशीष मिस्त्री,मदन कुमार मेहता,शिव कुमार मेहता,संतोष मेहता,उमेश मेहता, सरयू मेहता,रवि कुमार यादव,छोटी लाल मेहता, प्रदीप कुमार मेहता,ममता कुमारी,रतन कुमार,सुबोध कुमार विश्वकर्मा,राजन कुमार मेहता,कलावती देवी,रिंकू देवी,रोहित कुमार मेहता सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मेहता ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]