छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें अधिकारी: के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

-

“अबकी बार दिनभर मतदान” के लिए मतदाताओं को करें जागरूक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पाकुड़ परिषदन में अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पाकुड़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं चेकपोस्ट के भ्रमण उपरांत पाकुड़ परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में मतदान केंद्रों के पहुँच पथ को ठीक करने का निदेश दिया। साथ ही होम वोटिंग के शेड्यूल की जानकारी के अभाव को दूर करने, रोल प्रिपरेशन का शेड्यूल, पोस्टल बैलेट की पूरी जानकारी आदि विषयों पर बीएलओ स्तर तक सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

उन्होंने छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण करते हुए फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने का सख्त निदेश दिया। इसके साथ-साथ बीएलओ को मतदाता जागरूकता समूह, वॉलेंटियर्स, मतदान केंद्रों की साज-सज्जा आदि की सारी तैयारी कराने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। इसलिए पोलिंग पार्टी समय से पहुंचे, इसका ध्यान रखें। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर रनिंग वाटर की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने सहित मतदान कार्य के लिए आने वाले कर्मियों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी कार्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ससमय पूरा कराने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि ‘अबकी बार दिन भर मतदान’ के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 5 बजे शाम तक मतदान होना है। मतदाताओं को इस बाबत भी जागरूक करने की आवश्यकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]