बाल मित्र खेल प्रतियोगिता विजेता बालिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन।…

-

चंदवारा प्रखंड संवाददाता : मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट

कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बेंदी में ग्राम पंचायत, समाजसेवियों, शिक्षकों एवं गांव के प्रबुद्व लोगों के द्वारा बालिका सम्मान समारोह का आयोजन कर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता विजेता टीम बेंदी की बालिकाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए माला पहनाकर कर उन्हें सम्मानित किया गया।
समाजसेवी कृष्णा सिंह ने कहा कि हमारे पंचायत की बालिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल के फाइनल मैच में गिरीडीह जिले के तीसरी की टीम को हराकर विजेता बनी है इस जीत से समस्त पंचायत में ख़ुशी का माहौल है।हमें अपने बेटियों पर गर्व की उन्होंने हमारे पंचायत का नाम रौशन किया है आज उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान माला पहनाकर कर किया गया है।शिक्षक राजेश सिंह ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग हमारे बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा एवं उनके समग्र विकास के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है जिससे आज हमारे पंचायत के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी आगे बढ़ रहीं हैं यह समस्त पंचायत वासियों के लिए गर्व का विषय है।बेंदी फुटबॉल टीम की कप्तान सविता कुमारी ने कहा कि हमारी टीम विजेता बनने के बाद जो खुशी मिली थी उससे कई गुणा ज्यादा ख़ुशी आज अपने गांव में सम्मानित होने पर महसूस कर रहीं हूँ।इसके लिए मैं ग्राम पंचायत के समाज सेवियों,शिक्षकों,समस्त ग्राम वासियों एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हैं।बाल पंचायत की कुमारी पद्मावती ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है।बालिकाओं के सम्मान समारोह को सफल बनाने में समाजसेवी कृष्णा सिंह,नारायण सिंह,मुकेश सिंह, शिक्षक चन्द्रिका सिंह,झरी सिंह, राजेश सिंह, ग्रामवासी मिथलेश कुमार, कविता देवी,उर्मिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]