दिनांक 4 फरवरी 2024 को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित न्याय यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी

-

धनबाद ◆ गोविंदपुर मोड़ से गोल बिल्डिंग- स्टील गेट- रणधीर वर्मा चौक- डीआरएम चौक- पूजा टॉकीज-श्रमिक चौक- बिरसा चौक- मटकुरिया चौक तक प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सभी प्रकार के वहां का परिचालन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

◆उपरोक्त मार्ग पर नया यात्रा कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी एवं सड़क के दोनों फ़लकों में वाहनों का पड़ाव वर्जित रहेगा।

◆ न्याय यात्रा कार्यक्रम के उपरांत पिछले रास्तों पहुंच पथों को आवश्यकता आधारित समयांतर पर सामान्य यातायात के लिए पुनः खोल दी जाएगी।

■1. ऑटो रिक्शा टोटो ई रिक्शा एवं सवारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग:-

★राजगंज, बरवाअड्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, टोटो एवं ई रिक्शा मेमको मोड, सिटी सेंटर, चंद्रशेखर आजाद चौक, होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जाएंगे। पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।

★ निरसा, गोविंदपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो टोटो एवं ई-रिक्शा मेमको मोड, सिटी सेंटर, चंद्रशेखर आजाद चौक, होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जाएंगे। पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।

★ कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिण छोर जाएंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

★ सिंदरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिण छोर जाएंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

★ भूली, विनोद बिहारी चौक की तरफ से आने वाले वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध) तक आएंगे एवं वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

★गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन पर प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक प्रतिबंध रहेगा।

★ मटकुरिया चेक पोस्ट से श्रमिक चौक की तरफ टोटो, ऑटो का परिचालन सुबह 9:00 से न्याय यात्रा कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा।

2. यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग:-

★ शहरी क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से न्याय यात्रा कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के यात्री बसों का सिटी सेंटर से बेकारबांध की तरफ प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी। इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित की गई है:-

● धनबाद-बोकारो-रांची / रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है।

• करकेंद्र मोड़- राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) – सिजुआ नया मोड़- पाण्डेयडीह- तेतुलमारी थाना- शहीद शक्तिनाथ चौक- विनोद बिहारी चौक- बिरसा मुंडा पार्क- मेमको मोड़- बारटांड़ बस स्टैंड (धनबाद)।

● सिंदरी, झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गया है-

• इंदिरा चौक झरिया- कतरास मोड़- केंदुआ- करकेंद्र मोड़/ करकेंद्र मोड़ उपरांत रांची- बोकारो- धनबाद मार्ग।

● धनबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 7:00 से 3:00 तक बसों का परिचालन नहीं किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रकार के यात्री बसों का परिचालन बरटांड़ बस स्टैंड से होगा।

◆ प्रवेश निषेध हेतु ड्रॉपगेट/बैरिकेड:-

★झरिया पुल डीएवी स्कूल के पास, पूजा टॉकीज के पास, रणधीर वर्मा के पास से तिवारी होटल रोड, धनसार चौक, मटकुरिया चौक, बालाजी पेट्रोल पंप के पास (बलियापुर रोड), मेंमको मोड़ से गोल बिल्डिंग तरफ जाने वाले सड़क पर ड्रॉपगेट बनाए जाएंगे।

★पीएमसीएच से स्टील गेट आने वाले सड़कों पर, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक एवं सुभाष चौक कट पर बैरिकेड लगाए जाएंगे।

■आम नागरिकों से अपील है कि माननीय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के प्रस्तावित न्याय यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त दर्शाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। जिन मार्गों को न्याय यात्रा कार्यक्रम के लिए सुरक्षित रखा गया है उन मार्गों में वाहन का परिचालन ना करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]