राम राज मंदिर समिति का 21 और 22 जनवरी के दो दिवसीय कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर बैठक

-

धनबाद ★ विधायक ढुलू महतो के आवास पर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सभी रामभक्त कार्यकर्ताओं संग बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं राम राजा मंदिर समिति का राम राजा मंदिर चिटाहीधाम में 21 जनवरी और 22 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक हुई।


बैठक में 21 जनवरी को 11 बजे सुबह जो राम लला शोभा यात्रा और झांकी निकलेगी उसे अद्भुत और आकर्षक बनाने के लिए विशेष चर्चा हुई।
यह झांकी करीब 5000 से 10000 तक की संख्या में उपस्थित राम भक्तों की झांकी होगी जिसमें विभिन्न प्रकार के बैंड बाजे जो बाहर से आयेंगे भाग लेंगे।
कई कलाकार जो बाहर से आयेंगे और प्रभु राम लक्ष्मण सीता के रूप में झांकी प्रस्तुत करेंगे।
शरद जी ने जानकारी दी कि हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत के लिए एक विशालकाय मानव शरीर वाले व्यक्ति आयेंगे तो हनुमान बन लोगों के आकर्षण के केंद्र बनेंगे। शोभा यात्रा राम राजा मंदिर से निकलकर सिनीडीह होते हुए आगे तक तकरीबन 4 किलोमीटर की पदयात्रा होगी।
हजारों हजार महिलाएं ध्वज विजय पताका लिए पदयात्रा में भाग लेंगे।
सभी भगवा परिधान (ड्रेस) में कार्यक्रम में भाग लेंगे। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे तरंग उत्पन करने वाली ध्वनि का शंखनाद होगा। दोपहर 1:30 बजे महाप्रसाद भंडारा का वितरण श्रद्धालुओं के बीच होगा। सायं 7 बजे विद्युत प्रकाश तरंग (लेजर लाईट) का भव्य और अलौकिक प्रदर्शन होगा तथा 51000 दिए जलाए जायेंगें मंदिर की सजावट चारों ओर दे दीपायमान होंगें।
प्रकाश पर्व के तरह मैदान के चारों ओर एक से बढ़कर एक पटाखे छोड़ने के अद्भुत प्रदर्शन होंगें
हर पंचायत से राम भक्त श्रद्धालु भाग लें इसलिए सबको पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित करने कहा गया है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस नजारा का गवाह बन सके और रामोत्सव मनाने में भाग ले सकें। विधायक ढुलू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि बाघमारा विधानसभा के हर राम भक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित हैं।
विधायक ने अपने क्षेत्र के जनता से अपील की की 500 वर्षों के बाद राम लला अयोध्या में पृष्ठापित हो रहे उनकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी है हम सभी हर्षोल्लास के साथ मनाएं घर – घर दीपावली के तरह दिए जलाएं पटाखे छोड़े लड्डू वितरण करें। अपने अपने मंदिरों की सफाई करें भजन कीर्तन करें तथा
राम राजा मंदिर चिटाहीधाम आकर दो दिवसीय विशेष आयोजन में भाग लें और भव्य दिव्या अलौकिक अद्भुत और आकर्षक रामोत्सव कार्यक्रम में भाग लें।
सभी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने अपने मंडलों में स्टॉल बैनर लगा कर जरूरत मंदों के बीच दिए घी बाती का वितरण करें। विशेष जानकारी मंदिर समिति या शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद जी से प्राप्त करें।
इस अवसर पर सर्व श्री शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद जी,गौर चंद बौऊरी बच्चू राय शेखर सिंह पप्पू सिंह राकेश सिंह महेश पासवान धनेश्वर महतो विनोद महतो मुखिया सुरेश साव मुराईडीह,मदन साव मोहन मुखिया,राजू शर्मा मन्नू सिंह मंजीत सिंह बैजनाथ प्रसाद पप्पू चौहान पिंकी लाला काजल सिंह अनिल उपाध्याय किशोर ठाकुर जीवन लाल मुखिया अजीत पांडे मनोज शर्मा सुरेश रवानी उदय चौहान इंदर रविदास सुरेश दास संतोष दास सुनील चौहान सुरेश चौहान सुरेश साव हेमंत रवानी बलराम चौबे सुनील रवानी प्रीतम चौहान शिव तिवारी सुरेंद्र चौहान अनिल मिर्धा सरोज विश्वकर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]