एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी भौरा में ओबी डंपिंग के दौरान चालक की हुई मौत।

-

नियोजन व मुवावजे की मांग को लेकर कर्मीयों ने किया प्रदर्शन।

झरिया। भैरा कोलयरी अंतर्गत इजे एरिया में चल रहे एटीदेव प्रभा आउट सोर्सिंग कंपनी में सुरक्षा मानकों व डीजीएमएस के नियम कानून को ताक पर रख कर ली जाती है मजदूरों से काम। जिसका जिता जिगता उदहारण है श्री अंसारी के हुए मौत। बताते चलें कि भैरा इजे एरिया अंतर्गत चल रहे एटीदेव प्रभा आउट सोर्सिंग कंपनी में सोमवार को 3 नंबर पीट साइड में ओबी डंपिंग के दौरान बेल्बो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर पड़ी। जिससे चालक मोहम्मद साहिल अंसारी बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे आनन फानन में धनबाद के पीएमसीएच हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। जंहा डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि 2 दिन पूर्व श्री अंसारी दूसरे यूनिट से एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अपनी योगदान दिया था और आज इस तरह की घटना घट गई और उनका मौत हो गई है। इधर घटना के बाद डियूटी पे तैनात कर्मीयों ने अपने अपने कार्य को वाधित करते हुए कंपनी के प्रबंधन से नियोजन व मुवावजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। समाचार लीखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]