1 बजे तक डुमरी उपचुनाव में 43.55 फीसदी हुई वोटिंग, बारिश के बावजूद भी मतदाताओं में बना हुआ है पूरा उत्साह

-

1 बजे तक डुमरी उपचुनाव में 43.55 फीसदी हुई वोटिंग

BOKARO : मंगलवार को सुबह 7 बजे से डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदाताओं की वोटिंग शुरू है .चुनाव आयोग के मुताबिक डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग हुई,12:45 तक 43 फीसदी हुई वोटिंग, 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत वोटिंग हो हुई, 9.00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.40% रहा. चुनाव में कुल छह प्रत्याशी हैं जिनमें चार के बीच आई.एन.डी.आई.ए. और जेएमएम की बेबी देवी, बीजेपी समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी और एआईएमआईएम के मौलाना मोबिन रिजवी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है .फिलहाल, अभी भी मतदान जारी है.

डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. हर एक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है. मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.मंगलवार को वोटिंग के दौरान बारिश हो रही थी. इसके बावजूद भी मतदाता कतार में डटे रहे. कुछ मतदाता अपने साथ छाता लेकर आये थे. जो लोग छाता नहीं लाए थे वे बूथ के बाहर बारिश में भीगते रहे, लेकिन लाइन से नहीं हटे। कहा कि वोट देने के बाद ही जाएंगे।बोकारो जिले में स्थित मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. महिलाओं की लंबी कतारें हैं. इसमें हर उम्र की महिलाएं शामिल हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं तक में उत्साह देखा जा रहा है.सुबह से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदाता शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]