धनबाद : वरीय पदाधिकारी के सूचना पर देर रात धनसार तथा बैंक मोड़ पुलिस ने कारवाई करते हुए संचालित अवैध लॉटरी जुआअड्डा पर कारवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगो के साथ 900 लॉटरी टिकट और 14460 रूपया नगद हुआ बरामद

-
  • धनसार थाना क्षेत्र के पुल के समीप पुलिस ने अवैध संचालित लॉटरी तथा जुआअड्डा में किया छापेमारी, मौके से 10 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया

धनबाद :- धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में जगदम्बा डेकोरेटर में अवैध रूप से लॉटरी का संचालन किया जा रहा था। वरीय पदाधिकारी के सूचना पर देर रात धनसार तथा बैंक मोड़ पुलिस ने कारवाई करते हुए संचालित अवैध लॉटरी जुआअड्डा पर कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने बताया की 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया की अवैध लॉटरी का गिरोह पकड़ाया है। वही तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। वही पुलिस कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रही है। प्रभारी ने बताया की जांच के बाद ही कुछ बता सकेंगे। धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दल बल के साथ मौजूद थे।

10 लोगो के साथ 900 लॉटरी टिकट और 14460 रूपया नगद हुआ बरामद

10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें चंदन भुइया, शिव कुमार, बसल इकबाल उर्फ सोनू, प्रदीप भुइया, रोहित कुमार, आकाश कुमार भुइया, मोहम्मद बशीर, भरत भुइया, राजू कुमार भुइया, प्रकाश कुमार है। वही इस मामले में धनसार थाना प्रभारी ने बताया की 900 लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है, 14460 नकद राशि, 10 मोबाइल तथा पर्स  और 3 मोटर साइकिल बरामद की गई है। वही अनुसंधान में मुख्य सरगना की जांच की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]